डीसीएम श्रीराम लि. ने की Covid-19 के लिए 15 करोड़ के आकस्मिक फंड की घोषणा

0
992
  • पीएम केयर्स फंड में 10 करोड़ रुपये का योगदान
  • राज्य के आपदा राहत कोष एवं समुदाय की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता

कोटा। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने कोविड-19 के खिलाफ़ देश की लड़ाई में योगदान देने के लिए हाथ बढ़ाए हैं। डीसीएम श्रीराम ने कोविड-19 के लिए 15 करोड़ रुपये के आकस्मिक फंड की घोषणा की है, जिसमें से 10 करोड़ रुपये का योगदान स्वास्थ्य आपदा से निपटने के सरकार के प्रयासों में मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में दिया जाएगा, शेष 5 करोड़ रुपये की राशि समुदायों की मदद तथा राज्य सरकारों के आपदा राहत कोष में दी जाएगी।

कम्पनी ने कहा है कि उनके कार्यालयों के अलावा स्टाफ और कर्मचारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन दान में दिया है। इस तरह जुटाई गई 82 लाख रुपये की राशि को पीएम केयर्स फंड में दान दिया गया है। कंपनी ने राजस्थान के कोटा और गुजरात के भरूच में अपनी मैनुफैक्चरिंग युनिट्स में डिसइन्फेक्टेन्ट सोडियम हाइपोक्लोराईट का उत्पादन शुरू कर दिया है। कम्पनी ने राजस्थान, गुजरात एवं दिल्ली सरकार को सैनिटाइज़ेशन के लिए तकरीबन 7 लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराईट दान में दिया है। कम्पनी राज्य एवं केन्द्र सरकारों को यथासंभव हर मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कम्पनी ने देश भर में सैनिटाइज़र की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तरप्रदेश की दो डिस्टीलरीज़ में हैण्ड सैनिटाइज़र बनाना शुरू किया है और इसे समुदायों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सरकारी कार्यालयों आदि को निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। साथ ही हम समुदायों को कोविड-19 के बारे में जागरुक बनाया जा रहा है। कम्पनी मास्क, सेनिटेशन किट, साबुन, हैण्ड सेनिटाइज़र, राशन आदि भी वितरित कर रही है।