कोटा। शहर में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार दोपहर को दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। दोनों चंद्रघटा इलाके के रहने वाले है। इनमें से एक दस वर्ष का बालक है और दूसरी 42 वर्ष की महिला है। इनके साथ ही कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है। कोटा में परकोटा क्षेत्र व तेलघर क्षेत्र हॉटस्पॉट बने हुए है।
दो जनो की मौत
शहर में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक दो जनो की मौत हो चुकी है। बुधवार को जिस महिला की मौत हुई वह भीमगंजमंडी क्षेत्र के तेलघर की रहने वाली थी। इससे पूर्व इसी महिला के बेटे की मौत हुई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को चन्द्रघटा से रिकॉर्ड 27 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद मरीजों की संख्या 84 तक पहुंच गई थी।
निजी अस्पताल की एंबुलेंस का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव
सुधा अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के पूरे स्टॉफ की सैंपलिंग की गई है। गुरुवार सुबह चिकित्सा विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से सैंपलिंग की। इसमें स्टॉफ के सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही विज्ञाननगर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों के भी सैंपल लिए गए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राईवर कई बार अस्पताल आया था। इस मामले में पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।