सड़क सुरक्षा माह: रोड सेफ्टी की शपथ दिलाकर छात्रों को किया जागरूक

0
26

ग्रामीण अंचल में हाईवे निर्माण होने के कारण दुर्घटना पर रोक ज़रूरी

कोटा। परिवहन विभाग कोटा एवं सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान पुलिस थाना दीगोद के सहयोग से गोपेश्वर टीटी कॉलेज कंवरपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवरपुरा दीगोद के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा माह के दौरान बुधवार को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई।

कोटा सड़क सुरक्षा समिति के उपसचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कंवरपुरा स्थित कॉलेज में आयोजित समारोह में परिवहन निरीक्षक कोटा बनवारी लाल लोदिया, दीगोद थाना अधिकारी पुरूषोतम मेहता, कॉलेज निदेशक सोनू सनाढ्य व कॉलेज प्रधानाचार्य सुनीता हरदावत मौजूद रहे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जिज्ञासा वश कई महत्पूर्ण प्रश्नों को उठाया और उनके उत्तर जानकर संतुष्टि की। रोड पर पैदल चलने, दुपहिया व चौपहिया वाहनों को चलाने के संस्कारों को शपथ में शामिल किया गया। शराब पीकर गाड़ी ना चलाना, गाड़ी अनुसार सीट बेल्ट, हेलमेट का इस्तेमाल, ओवरस्पीडिंग पर रोक, गाड़ी के नियमित रखरखाव, बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाने जैसे कई बिंदुओं को लेकर विद्यार्थियों ने शपथ ली।

एक सूत्र के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में हादसों में जान गवाने वाले में युवाओं की तादाद ज़्यादा रहीं। इस अवसर पर कुछ चौकने वाले आंकड़े भी प्रदर्शित किए गए, जिसमें मोबाइल का उपयोग मौत का प्रमुख कारण रहा। सो सभी को ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने की हिदायत दी। अंत में कॉलेज प्रशासन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।