मार्च में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.91 प्रतिशत पर आई

0
544

मुंबई। मार्च 2020 में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.91 प्रतिशत पर आ गई है। हालांकि इसे अगर हम 2019 के मार्च से देखें तो यह करीबन दोगुना ज्यादा है, जो उस समय 2.86 प्रतिशत थी। खाने-पीने की चीजें सस्ती होने की वजह से इनके दाम घटे हैं। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए RBI ने 27 मार्च को रेपो रेट में 0.75 % की बड़ी कटौती की थी।

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑर्गेनाइजेशन ने सोमवार को इसके आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक एक महीना पहले फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.58 फीसदी थी। जानकारों का मानना है कि कोरोनावायरस की वजह से अप्रैल में भी महंगाई दर में नरमी रहेगी। इसी तरह खाने-पीने की चीजों की महंगाई घटकर मार्च में 8.76 फीसदी रही जो फरवरी में 10.81 फीसदी थी। मार्च में सब्जियों की महंगाई दर 18.63 फीसदी रही। एक महीना पहले यह 31.61 फीसदी थी।

अनाज और दूसरे उत्पादों की महंगाई दर बढ़ी
हालांकि इस दौरान अनाज और दूसरे उत्पादों की महंगाई में थोड़ी वृद्धि हुई है। फरवरी के 5.23 फीसदी के मुकाबले मार्च में यह 5.30 फीसदी रहा। दालों की मंहगाई में मामूली कमी रही। फरवरी में यह 16.61 फीसदी थी जो मार्च में घटकर 5.23 फीसदी पर आ गई। ईंधन और इलेक्ट्रिसिटी की बात करें तो मार्च में इसकी मंहगाई दर 6.59 फीसदी रही जो फरवरी 2020 में 6.36 फीसदी थी। रिजर्व बैंक ने इनफ्लेशन में और कमी आने के संकेत दिए हैं।