जलदाय विभाग ने पानी का बिल जमा करने की तिथि बढ़ाई

0
947

कोटा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वितरण उपखंड प्रथम के तहत आने वाले इलाकों व कॉलोनियों में अब पानी के बिल 8 अप्रेल तक जमा किए जा सकेंगे। सहायक अभियंता नरेश गौतम ने बताया कि लोक डाउन के चलते बिल संग्रहण केंद्र, ई-मित्र केंद्र के बंद होने के कारण जमा करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर 8 अप्रेल कर दिया गया है। राजस्थान लॉक डाउन के चलते लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए विभाग ने यह व्यवस्था की है।

उन्होंने बताया कि उपखंड प्रथम के तहत दादाबाड़ी के एक दो, 3 व 4 सेक्टर, किशोरपुरा, साजी देहड़ा, सीएडी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, केशवपुरा, शिवपुरा, महावीर नगर सैकण्ड, गणेश तालाब, बालाकुंड, श्रीनाथपुरम ए बी व सी तथा बसंत विहार, आरकेपुरम, केशवपुरा व उपखंड में आने वाले केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बिल 8 अप्रेल तक जमा किए जा सकेंगे। गौतम ने बताया कि बिलों को ऑनलाइन जमा कराने की भी व्यवस्था की गई है। अत: लोग ऑनलाइन बिल भी जमा करा सकते हैं।