कोटा। कोरोना के कहर में फंसे लोगों की आपात स्थिति में मदद के लिए परिवहन विभाग ने 62 ऑटो चालकों को संचालन की स्वीकृति दी है। अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन और एमबीएस हॉस्पीटल से परिचालन के लिए 10-10, राजीव गांधी नगर, नयापुरा और न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल से पांच, एरोड्राम सर्किल से 6, सीएडी सर्किल, तलवंडी, लैंडमार्क, छावनी, रामपुरा, कैथूनी पोल और दादाबाड़ी से 3-3 ऑटो के संचालन की अनुमति जारी की गई है।
RTO ने किराया किया तय
बामनिया ने बताया कि आपातकालीन स्थिति के लिए संचालित किए जा रहे इन ऑटो का किराया भी तय कर दिया गया है। पहले किमी तक की यात्रा के लिए 15 रुपए और इसके बाद 9 रुपए प्रति किमी के हिसाब से ही किराया ले सकेंगे।
ऑटो के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए आरटीओ ऑफिस में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके फोन नंबर 95717 99244, 99282 16907 और 96808 09697 पर संपर्क किया जा सकता है।