लॉकडाउन तोड़ने वालों पर भड़के अक्षय, कहा- सारी बहादुरी धरी रह जाएगी

0
910

मुंबई। अक्षय कुमार ने उन लोगों को फटकार लगाई है, जो कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच लॉकडाउन तोड़कर घरों से बाहर घूम रहे हैं। सुपरस्टार ने इसे लेकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं फिल्मों में अपने स्टंट खुद करने के बावजूद भी इस बीमारी को लेकर उनकी जान सूखी हुई है। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर घर में रहने की अपील भी की है।

वीडियो में अक्षय कह रहे हैं- हर बार मैं आपसे दिल की बात प्यार से बोलता हूं। पर आज कसम से इतनी खुंदक आ रही है न… कि कुछ गलत शब्द अगर मुंह से निकल जाए तो माफ करना। यार दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का? क्या हो गया है लोगों को? किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा?

लॉकडाउन का मतलब होता है कि घर पे रहो। घर के भीतर रहो। परिवार के साथ रहो। सड़क पे तफरी करने के लिए निकल न जाओ। बड़े बहादुर बन रहे हो आप लोग बाहर जाके? ये सब धरी की धरी रह जाएगी। ये सब आपकी बहादुरी यहीं रह जाएगी। खुद भी अस्पताल जाओगे और अपने परिवार को भी साथ ले जाओगे। मां-बहन, बाप, बीवी, सब के सब पहुंच जाएंगे। कोई नहीं बचेगा… अगर ध्यान नहीं रखोगे।

यार अक्ल का इस्तेमाल करो। हाथ जोड़के कह रहा हूं। मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं, गाड़ियां उड़ाता हूं, हेलीकॉप्टर से लटकता हूं। बहुत कुछ करता हूं। पर सच कह रहा हूं जान सूखी हुई है। मजाक नहीं है… इस टाइम ये बीमारी के आगे सबकी हालत बुरी है। पूरी दुनिया की हालत बुरी है। अपने परिवार के हीरो बन सकते हो तुम लोग। जिंदगी के खिलाड़ी बनो सिर्फ घर पे रहो। जब तक सरकार कहती है घर पे रहो। इससे आपकी जान बची रहेगी। आपके परिवार की जान बची रहेगी।

कोरोना के खिलाफ जंग छिड़ चुकी है। हमें इसे हराना है। इस डिसीज को हराना है। कोई च्वॉइस नहीं है हमारे पास। बाकी अगर कोई लड़ाई होती, कोई जंग होती तो मैं आप लोगों से कहता चल उठो वीरों, सैनिकों लड़ो। लेकिन यह जंग… इसके लिए आप लोगों से कहूंगा कि सिर्फ हाथ धोके घर पे बैठे रहो। बस बैठे रहो। चुपचाप अंदर ही रहो। जब तक सरकार नहीं कहती, बाहर मत आओ। मैं फिर आऊंगा आप लोगों से पूछने कि आप लोग खिलाड़ी बने हो या बेवकूफ बने हो? घर पे रहो…धन्यवाद।