नई दिल्ली। इस साल का सबसे बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन मोटोरोला रेज़र 2019 भारत मे 16 मार्च को लॉन्च होगा। कंपनी ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है। अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक नया ऐड दिखा है जिससे पता चलता है कि भारत में फोन को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की कीमत लॉन्च के दौरान ही बताई जाएगी।
मोटोरोला ने 3 मार्च को ही पुष्टि कर दी थी कि मोटोरोला के यादगार मोटो रेजर वी3 का मॉडर्न वर्जन 16 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। बता दें कि मोटोरोला रेज़र कंपनी का सबसे सफल प्रॉडक्ट रहा है। अब, फ्लिपकार्ट पर बनाए गए बैनर और माइक्रोसाइट से भी यह कन्फर्म हो गया है कि मोटोरोला रेजर 2019 को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।
Motorola Razr 2019: कीमत और लॉन्च की तारीख
अमेरिका में मोटोरोला रेजर को नवंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। फोन को वहां 1,500 डॉलर (करीब 1,11,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में भी हैंडसेट को इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, भारत में शिपिंग के दौरान टैक्स और ड्यूटी के चलते कीमत थोड़ी ज्यादा भी रह सकती है।
अभी यह जानकारी भी नहीं मिली है कि मोटोरोला का यह फोन कहां लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कोरोना वायरस के चलते हो सकता है कि मोटोरोला रेजर 2019 के लिए ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया जाए।
Motorola Razr 2019: स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला रेज़र में 6.20 इंच की फोल्डेबल ओलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिजॉलूशन 876×2142 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। मोटो रेज़र के फोल्ड होने पर एक दूसरी स्क्रीन भी खुल जाती है जिसका रिजॉलूशन 800×600 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है।
मोटो के इस फोन में मिडरेंज के फोन वाले स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। Motorola Razr 2019 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।
मोटोरोला रेज़र 2019 में बैक पर सिंगल कैमरा दिया गया है। इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है। स्मार्टफोन में 2510mAh की बैटरी मौजूद है।