नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमत 29,999 रुपए है। फोन प्रिज्म क्रस सिल्वर, प्रिज्म क्रस सिल्वर और प्रिज्म क्रस ब्लू कलर में उपलब्ध रहेगा। इसकी बिक्री 24 फरवरी को रिटेल स्टोर, सैसमंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल से होगी। फोन ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निजिशन और सैमसंग पे के साथ आएगा। साथ ही फोन में मिलिट्री ग्रेड Knox सिक्योरिटी मिलेगी।
स्क्रीन – फोन में 6.7 इंच की नई सुपर एमोलेड इनफिनिटी o डिस्पले दी गई है। फोन काफी पतला और हल्का है। यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है।
कैमरा – फोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल लेंस और F1.8 अपर्चर दिया गया है। इससे लो लाइट में अच्छी फोटोग्राफी की जा सकेगी। सेकेंड्री कैमरा 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। इसके अलावा माइक्रो फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। साथ ही डेप्थ कैमरा के तौर पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कैमरा फीचर्स के तौर पर स्लो मोशन सेल्फी, माइक्रो लेंस, एआर डूडल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
परफॉर्मेंस – गैलेक्सी A71 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन 8जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फोन मल्टी टास्किंग, गेमिंग के लिए बेहतर होगा। फोन एआई गेम बूस्टर के साथ आएगा। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।