अब WhatsApp पर आप भी बना सकते हैं GIF, जानिए कैसे

0
1225

नई दिल्ली। WhatsApp GIF की मदद से आप किसी भी मैसेज का रिप्लाय कर सकते हैं और साथ ही रिएक्शन भी दे सकते हैं। इतना ही नहीं इन GIF की मदद से आप किसी भी मौके पर Wishes भेज सकते हैं। WhatsApp पर खुद भी GIF बनाकर भेज सकते हैं और वो भी किसी भी वीडियो से। हम आज आपको बताएंगे कि आप किसी भी वीडियो से कैसे GIF बना सकते हैं।

WhatsApp GIF ऐसे बनाएं
Whatsapp पर GIF बनाने के लिए आपको छोटे-छोटे स्टेप्स लेने होंगे जिसकी शुरुआत इससे होती है कि आप किसे यह GIF भेजना चाहते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp ओपन कर ले।
  • अब आपको जिस भी दोस्त या परिवार के सदस्य को GIF भेजना है उसकी प्रोफाइल खोले और चैट विंडो पर क्लिक करें।
  • Chat ओपन करने पर की उसमें राइट साइड पर एक अटैचमेंट का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसे क्लिक करते ही आपके सामने गैलरी, कॉन्टेक्ट और दूसरे विकल्प की लिस्ट खुलेगी।
  • इस लीस्ट में Gallery ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने गैलरी खुल जाएगा।
  • गैलरी में आपको वो वीडियो सिलेक्ट करना है जिसकी GIF बनानी है।
  • यहां वीडियो आने के बाद आपको उसके नीचे एक फिल्म स्ट्रीप जैसा नजर आएगा। जिसके दोनों तरफ ब्लू कलर की लाइन दिखाई देगी।
  • अब आप जहां से GIF बनाना चाहते हैं वहां लेफ्ट साइड के ब्लू लाइन ले जाएं और फिर राइड साइड की ब्लू लाइन को भी मूव करे।
  • इस तरह आपको कुल 6 सेकंड तक का समय चुनना है जिससे GIF बन सके।
  • इसके बाद आपको ऊपर एक वीडियो का साइन नजर आएगा उस पर क्लिक कर GIF बना लें।
  • GIF बनते ही इसे सेंड कर सकते हैं।