कोटा में जल और जंगल दोनों की सफारी होगी: लोकसभा स्पीकर

0
793

कोटा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा में पर्यटन के विकास के लिए जल और जंगल दोनों की सफारी होगी। जहाजरानी मंत्रालय की ओर से एक टीम कोटा दौरे पर है। स्पीकर ओम बिरला ने टीम के द्वारा विजिट की गई रिपोर्ट देखी।

बिरला दो दिवसीय प्रवास पर कोटा पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार को अपने शक्ति नगर आवास पर लोगों की जन समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर लोकसभा स्पीकर बिरला ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अभूतपूर्व संभावनाएं हैं। क्षेत्र में पर्यटन के बढ़ावे को लेकर कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कोटा शहर के डकनिया स्टेशन और मुख्य स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने की बात कही। इसके लिए संबंधित रेल मंत्रालय की ओर से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।