जयपुर। राजस्थान में बढ़ते प्रदूषण पर राेक के लिए एनजीटी के आदेश के बाद परिवहन विभाग बड़ा फैसला लेने जा रहा है। अलवर के बाद प्रदेश के चार शहरों जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर में भी डीजल के 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी है।
इन शहरों में नया डीजल ऑटो रिक्शा और टैम्पो खरीदने पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं हाेगा। पुराने ऑटो-टैम्पो की आरसी रिन्यूवल कराने के लिए भी एलपीजी किट लगानी हाेगी। यह व्यवस्था अप्रैल से शुरू हो सकती है।
परिवहन सचिव और आयुक्त रवि जैन ने कहा कि एनजीटी के आदेश के बाद डीजल के 15 साल पुराने काॅमर्शियल वाहनों काे फेज वाइज सड़क पर चलने से राेकने की प्लानिंग की जा रही है। बता दें कि अभी प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों पर रोक नहीं है। इन वाहनों का शुरू में 15 साल के लिए रजिस्ट्रेशन हाेता है।