नई ऑडी A8L भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.56 करोड़ रुपए

0
1002

नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में फ्लैगशिप A8L सेडान कार लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 1.56 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम, इंडिया) है। कार को सिंगल 55 TFSI ट्रिम लेवेल में पेश किया गया है।

कार में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। कार का इंजन 340hp की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। कार महज 5.7 सेंकेंड में जीरो सो 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी। कार 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस रहेगी, जो 10Ah लीथियम ऑयन बैटरी पैक के साथ आएगी। हाइब्रिड सिस्टम मोड में 55 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलेगी।

डायमेंशन

  • लंबाई – 1,945 mm
  • चौड़ाई – 1,945 mm
  • ऊंचाई – 1,488mm
  • एलॉय व्हील – 19 इंच

फीचर्स

  • 10.1 इंज इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 8 एयरबैग
  • एबीएस
  • ट्रैक्शन कंट्रोल
  • ईएससी
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • सराउंड व्यू कैमरा के साथ
  • 54 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन