सेंसेक्स 560 अंक उछल कर 40,432 पर, निफ्टी 11875 पर पहुंचा

0
717

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का माहौल जारी है। सुबह 10.29 बजे सेंसेक्स 560 अंकों की तेजी के साथ 40,432 अंकों पर और निफ्टी 167 अंकों की तेजी के साथ 11875 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले वैश्विक बाजारों में आई तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 306 अंकों की तेजी के साथ 40,178 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ खुला।

सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स 356 अंकों की तेजी के साथ 40,228 अंकों पर और निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 11,825 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, ऑयल एंड गैस, आईटी-टेक कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली का माहौल बना हुआ है।