कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के लगातार दो दिवसीय हड़ताल के आव्हान पर दूसरे दिन शनिवार को भी बैंकों में कोई कामकाज नहीं हो पाया। हड़ताल के चलते पिछले दो दिन में कोटा जिले में लगभग 1000 करोड़ रुपयों का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।
यूनाइटेड फोरम के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि बैंक कर्मी एवं अधिकारी शीघ्र वेतनमान संशोधन समझौता लागू करने, पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने, पुरानी पेंशन योजना पुनः प्रारम्भ करने, पेंशन अपडेशन करने,अधिकारियों के काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे।
हड़ताली बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कोटड़ी पेट्रोल पंप के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की झालावाड़ रोड शाखा के सामने भारी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।कुछ समय नारेबाजी के बाद बैंक कर्मी एवं अधिकारी रैली के रूप में कोटडी चौराहे होते हुए छावनी चौराहे पहुंचे। वहां पर केंद्रीय वित्तमंत्री का पुतला जलाया गया। उसके पश्चात बैंक कर्मी वापस बैंक बड़ौदा झालावाड़ रोड शाखा के सामने इकट्ठे हुए तथा नारेबाजी के बाद सभा की।
उपस्थित हड़ताली बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों को बैंक कर्मी नेता शरण लाल गुप्ता, अशोक ढल, ललित गुप्ता, रमेश सिंह, विपिन चोरायवाल, सुरेश खंडेलवाल, डीएस साहू, आरबी मालव, अनिल ऐरन, पीसी गोयल, संजीव झा, डीके गुप्ता, प्रकाश गुंसारा अधिकारी नेता आरके जैन, मुकेश मीणा, आईएल मीणा, सी एल मीणा, हेमराज धाकड़, प्रकाश दवे, राम चरण धूत, लोकेश चौधरी तथा सेवानिवृत्त बैंक कर्मी नेता एलआर सिन्हा तथा डीएल वर्मा ने संबोधित किया।
मार्च में 3 दिवसीय हड़ताल
बैंक कर्मी नेताओं ने बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों की मांगो को शीघ्र पूरा न होने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आव्हान पर मार्च में 3 दिवसीय तथा 1अप्रेल से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए तैयार रहने का आव्हान किया।