बजट से बाजार में मायूसी: सेंसेक्स 700 अंक लुढ़क कर 40 हजार से नीचे

0
620

मुंबई। बजट की वजह से शेयर बाजार में शनिवार को ट्रेडिंग हो रही है। हालांकि, सरकार की घोषणाओं ने बाजार को मायूस किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होते ही सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 40,000 से नीचे 39,930.46 पर आ गया। निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट आ गई और यह 11,741.65 पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 40,723.49 और निफ्टी 11,962.10 पर बंद हो रहा था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 279 पॉइंट की गिरावट के बाद संभला था। यह 182 अंक की बढ़त के साथ 40,905.78 तक पहुंचा। इसी तरह निफ्टी में भी 55 अंकों की बढ़त देखी गई। यह 12,017.35 के उच्च स्तर पर पहुंचा। फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर घाटे में हैं। हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर फायदे में हैं। वहीं, निफ्टी के 50 में से 38 शेयर घाटे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में शामिल हिंदुस्तान यूनीलीवर, टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी और सिप्ला हरे निशान पर हैं।

आईआरसीटीसी की शेयर में खासी बढ़त
बजट से ठीक पहले आईआरसीटीसी के शेयर में अचानक तेजी देखी गई। एक समय यह 12.12% की बढ़त के साथ 1,235 पर पहुंच गया। यह शुक्रवार को 1,137.15 पर बंद हुआ था। अभी यह 6.28% की बढ़त के साथ 1,208.55 पर कारोबार कर रहा है।

ट्रेडिंग का फैसला
बताया जा रहा है कि बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर शनिवार को ट्रेडिंग का फैसला किया गया। क्योंकि, बजट की घोषणाओं से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं। 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।