Lexus की LC500h एवं ES300h इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च

0
1029

नई दिल्ली। टोयोटा की सिस्टर कंपनी लेक्सस ने भारत में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक LC 500h और ES300h को भारत में लांच कर दिया गया। ES300h की कीमत 51.90 लाख रुपए है। जबकि LC500h की कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। ES 300h मेड इन इंडिया कार है। कार के सभी मॉडल

लेक्सस कार को लक्ज़री कार बनाने के लिए जाना जाता है।अमेरिका में इन लेक्सस का बड़ा मार्केट शेयर है। कंपनी ने साल 2019 में इंडिया में कंपनी के विस्तार करने को कदम रखा। कंपनी भारत को लक्ज़री कार के बड़े मार्केट के तौर पर देख रही है।

कीमत

ES Exquisite – 51.90 लाख रुपए
ES Luxury – 56.95 लाख रुपए
NX Luxury – 59.90 लाख रुपए
NX Exquisite – 54.90 लाख रुपए
NX F Sport – 60.60 लाख रुपए
LC 500h – 1.96 करोड़ रुपए

बिक्री:लेक्सस कार की बिक्री दिल्ली, मुम्बई और बैंगलोर के अलावा 4 नई शहर चंडीगढ़, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि में होगी।