नई दिल्ली।सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को 6जीबी और 8जीबी रैम वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 23,999 रुपए है। फोन ब्लू, व्हाइट, ब्लैक क्रश कलर में बिक्री के लिए 31 रिटेल स्टोर पर बिक्री के मौजूद रहेगा।
स्पेसिफिकेशन : गैलेक्सी A51 इनफिटिविटी O सुपर एमोलेड डिस्पले के साथ आता है। गैलेक्सी A सीरीज पर यह पहला स्मार्टफोन है, जो इनफिनिटिवी O डिस्पले को सपोर्ट करता है। फोन के रियर में क्वॉड यानी 4 कैमरे मिलेंगे। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ नाइड मोड दिया गया है। 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस मिलेगा, जिससे क्लोजअप शॉट लिया जा सकेगा।
बैटरी और परफॉर्मेंस :गैलेक्सी A51 में 10nm पावर्ड एक्जीनॉस 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो AI पावर्ड गेम बूस्टर के साथ आता है। फोन में 19 घंटों की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिलेगी। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्पले साइज – 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी O डिस्प्ले
- रेजोल्यूशन- 1080 x2400
- रियर कैमरा – 48MP + 5MP (Depth) + 5MP(Macro) + 12MP (Ultra Wide)
- फ्रंट कैमरा – 32MP
- रैम- 6GB/128GB, 8GB/128GB
- बैटरी- 4000mAh
- सिक्योरिटी फीचर्स – ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट, फेस स्कैनर