पेट्रोल दो सप्ताह में 2.30 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, कीमत आज भी गिरी

0
514

नई दिल्ली। सोमवार को भी लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट में 26 पैसे प्रति लीटर तक की कमी कर दी है। दिल्ली में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल 2.30 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 2.46 रुपए प्रति लीटर कमी की गई है।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 27 जनवरी 2020 को दिल्ली में पेट्रोल 73.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.71 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 79.32 और डीजल 69.93 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 76.33 और 69.07 रुपए प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 76.56 और डीजल 70.47 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।