सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर, इन्फोसिस के शेयर में 4% तेजी

0
1038

मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 293 अंक चढ़कर 41,893.41 पर पहुंच गया। निफ्टी में 81 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,337.75 का स्तर छुआ। ये दोनों इंडेक्स के रिकॉर्ड उच्च स्तर हैं।

सेंसेक्स के 30 में से 29 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इन्फोसिस के शेयर में करीब 4% तेजी आई। तिमाही नतीजे अच्छे रहने की वजह से इन्फोसिस के शेयरों में खरीदारी हो रही है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.7% बढ़कर 4466 करोड़ रुपए रहा।

इन्फोसिस ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किए थे, इसलिए शेयर पर असर आज दिख रहा है। दूसरी ओर सन फार्मा 2% और इंडसइंड बैंक 1% चढ़ा। कोटक बैंक भी 1% ऊपर आ गया। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखी गई।

एचसीएल टेक में 1.3%, टाटा स्टील में 0.9% और एसबीआई में 0.7% तेजी आई। एनटीपीसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टूब्रो और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में 0.5% से 0.7% तक बढ़त दर्ज की गई।