नई दिल्ली। व्हाट्सएप के दुरुपयोग के बाद केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों की नजर हमेशा आप पर रहती है। ऐसे में व्हाट्सएप पर की गई गलतियां भारी पड़ सकती हैं। आपको जेल तक जाना सकता है। यह सारा मसला व्हाट्सएप के सही और गलत यूज का है।
दरअसल, व्हाट्सएप हर यूजर का मेटाडेटा सेव करता है जो इसकी मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक किसी भी जांच एजेंसी द्वारा मांगे जाने पर शेयर कर सकती है। इस डेटा में आपकी सारी जानकारी उपलब्ध रहती है। जिसमें आपका नाम, पता, नबंर, एड्रेस सभी शामिल हैं। संभव है कि अगर आपसे कोई गलती हुई है तो आपको पुलिस गिरफ्तार कर ले। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप इन बातों को ध्यान में रखकर खुद को बचा सकते हैं।
- अगर आप किसी WhatsApp Group के एडमिन हैं तो हमेशा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ग्रुप में कुछ भी आपत्तिजनक या अपवाह पोस्ट होने पर आप को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए ग्रुप में शेयर होने वाले कंटेंट का ध्यान रखें।
- .ग्रुप में या पर्सनली किसी भी तरह का अश्लील कंटेंट शेयर करने पर भी आपको जेल जाना पड़ सकता है।
- किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में एडिटेड या छेड़खाड़ कर बनाई गई तस्वीरों, वीडियो या दूसरा कंटेंट शेयर करना भी भारी पड़ सकता है और आपको जेल जाना पड़ सकता है।
- आपके ग्रुप में या कॉन्टेक्ट लिस्ट में कोई महिला है जो आप पर हरासमेंट का केस लगाती है या शिकायत दर्ज करती है तो भी आप गिरफ्तार हो सकते हैं।
- किसी और के नाम से अगर आप व्हाट्स्एप अकाउंट चला रहे हैं तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
- किसी भी धर्म या जाति को लेकर कोई आपत्तिजनक या अपमानित करने वाला मैसेज भेजना या शेयर करना हानिकारक साबित हो सकता है और आपको जेल की हवा खिला सकता है।
- व्हाट्सएप पर फर्जी या झूठी खबरें शेयर करना भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह अपराध है और जेल की हवा खिला सकता है।
- WhatsApp पर किसी भी तरह की ड्रग्स बेचना या लोगों को इसके लिए आकर्षित करना भी अपराध है।
- हिडन कैमरे से फिल्माई गई अश्लील क्लिप्स या फिर अश्लील कंटेंट शेयर करना भी जेल जाने का कारण बन सकता है।
- किसी भी तरह का वैमनस्य फैलाना और भड़ाकाऊ मैसेज शेयर करना भी जेल भेज सकता है।