मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 41,318.18 पर पहुंच गया। निफ्टी में 151 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,177 का उच्च स्तर छुआ। कारोबारियों के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय बाजार में खरीदारी हो रही है।
एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 29 और निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में उछाल आया। जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 4% चढ़ा। एसबीआई और इंडसइंड बैंक में 2-2 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक 1.8-1.8 फीसदी ऊपर आ गए। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखी गई।
टीसीएस के शेयर में 1% गिरावट
एक्सिस बैंक में 1.5% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.4% तेजी आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.4% और मारुति 1.3% ऊपर आ गया। टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयरों में 1% से 1.2% तक बढ़त देखी गई। दूसरी ओर टीसीएस के शेयर में करीब 1% नुकसान देखा गया।