नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) टेक शो CES 2020 में एक अनोखी टेक्नॉलजी शोकेस करेगा। इस टेक्नॉलजी को ‘सेल्फी टाइप’ नाम दिया गया है। इस टेक्नॉलजी की मदद से आपकी कीबोर्ड पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। सैमसंग की यह अनोखी टेक्नॉलजी किसी भी सर्फेस को कीबोर्ड में बदल सकती है। ‘Selfie Type’ तकनीक से जुड़ा एक विडियो भी कंपनी ने शेयर किया है।
कैसे काम करता है ‘सेल्फी टाइप’ कीबोर्ड
सैमसंग का यह इनविजिबल की बोर्ड फोन के गैलेक्सी सेल्फी कैमरा प्लस AI का इस्तेमाल करता है। इसके जरिए कैमरा यूजर के हाथों की मूवमेंट को ट्रेक करता है जिससे आप इनविजिबल कीबोर्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आप किसी भी सर्फेस को कीबोर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दिये गए विडियो में आप देख सकते हैं कि यह टेक्नॉलजी कैसे काम करती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने फोन को वर्टिकल पोजीशन में रखना होगा और इसके बाद आप टाइपिंग शुरू कर सकते हैं। अगर आप गैलेक्सी फोल्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसे L शेप में रखकर आप किसी भी सर्फेस को कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
अभी सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज सपॉर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक यह सेल्फी टाइप कीबोर्ड अभी सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज ही सपॉर्ट करता है। सैमसंग कम्यूनिटी फोरम पर एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सेल्फी टाइप एक टेक्नॉलजी है जो फ्रंट कैमरा और AI के इस्तेमाल से उंगलियों को एनलाइज करती है और बिना फिजिकल बटन के टाइप कर सकती है।’