उपनयन संस्कार वर्ष पूर्णोत्सव 11 से बड़े मथुराधीश मंदिर में होंगे आयोजन

0
884

कोटा। श्री बड़े मथुराधीश मंदिर कोटा पुष्टिमार्गीय प्रथम पीठ के द्वारा 11 और 12 जनवरी को दो दिवसीय उपनयन संस्कार वर्ष पूर्णोत्सव छप्पनभोग परिसर पर आयोजित होगा। प्रथमेशात्मज गोस्वामी मिलन कुमार ने मंगलवार को छप्पन भोग परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, श्री बड़े मथुरेश मंदिर पर भक्तों से मिलकर व्यवस्थाएं बांटी।

मिलन कुमार बावा ने बताया कि श्रीकृष्णास्य लालन बावा के उपनयन संस्कार को एक वर्ष पूर्ण होने पर शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ पर दो दिवसीय आयोजन होंगे। जिसमें विविध मनोरथ का समायोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन शनिवार को मथुराधीश प्रभु का नव परिसर में कुण्डवारा मनोरथ किया जाएगा।

इस दौरान पुष्टिमार्गीय प्रतिभाओं को अलंकार से अलंकृत भी किया जाएगा। समारोह में शिक्षा के क्षैत्र में पुष्टिप्रज्ञा, पुष्टिमार्ग के प्रचार प्रसार में श्रेष्ठ योगदान देने वाले वैष्णवजनों को पुष्टिपथिक, घरों पर ठाकुरजी की सेवा करने वाले वैष्णवों को पुष्टिसार, न्यायिक एवं प्रशासनिक क्षैत्र में कार्य करने के लिए पुष्टि गौरव के अलंकार से अलंकृत किया जाएगा।

व्यवस्थापक चेतन भाई ने बताया कि पूर्णोत्सव के दूसरे दिन रविवार को श्रीकृष्णास्य बावा की चैक विराजकर विधि विधानपूर्वक जनेऊ वर्षगांठ की आरती होगी। वहीं श्रीमथुराधीशप्रभु का बड़ो मनोरथ छप्पन भोग के दर्शन होंगे। श्री मथुराधीश प्रभु परम्परा अनुसार छप्पनभोग परिसर पधारकर छप्पनभोग आता हैं, अतः इस बार भी छप्पनभोग परिसर में ही छप्पनभोग उत्सव होगा।