पेट्रोल 15 पैसा और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ

0
1227

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन बढ़ने का असर तेल के दामों पर साफ दिखने लगा है। आज सोमवार (6 जनवरी) को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। पेट्रोल 15 पैसा प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 55 पैसा और डीजल 72 पैसा प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली में पेट्रोल 75.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.68 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 81.28 रुपए और डीजल 72.02 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 78.28 रुपए और डीजल 71.04 रुपए और चेन्नई में पेट्रोल 78.64 रुपए और डीजल 72.58 रुपए प्रति लीटर मिल रहे हैं।