सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर, 41,290 रुपये प्रति दस ग्राम बिका

0
763

नई दिल्ली। अमेरिका के हमले में ईरान के एक कमांडर की मौत के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में रही तेजी के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपए उछलकर 41,290 रुपए प्रति दस ग्राम के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 150 रुपए फिसलकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़कर 1,551.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 27.20 डॉलर की तेजी लेकर 1,551.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.20 डॉलर उतरकर 18.03 डॉलर प्रति औंस पर रही।

अमेरिका के हमले के बाद भू राजनैतिक तनाव बढ़ाने और तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में कच्चे तेल में भी उबाल आ गया। इसका असर डॉलर के साथ ही कीमती धातुओं पर भी दिखा। विश्लेषकों का कहना है कि यदि तनाव बढ़ता है तो वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 1575 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।

स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने के बावजूद वैश्विक कारकों से सोना स्टैंडर्ड 220 रुपए चमककर 41,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए उछलकर 30,900 रुपए पर पहुंच गयी।

पीली धातु के विपरीत चांदी हाजिर 150 रुपए टूटकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 126 रुपए उतरकर 47,527 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपए की बढ़त लेकर क्रमश: 940 रुपए और 950 रुपए प्रति इकाई पर रहे।