गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में निरोगी राजस्थान के एक्शन प्लान को मंजूरी

0
724

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में बुधवार को मंत्रिमंडल और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। डीपीआर एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि कैबिनेट में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि केंद्र सरकार असम में लागू की गई एनआरसी के नतीजों के बारे में लोगों को बताए।

उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी के चलते जो 19 लाख लोग नागरिकता के दायरे से बाहर हुए उनमें से 16 लाख हिंदू थे जबकि इस पर 1600 करोड़ रुपए खर्च हो गए। इसके अलावा बैठक में निरोगी राजस्थान को प्रदेश में अभियान के रूप में चलाए जाने को लेकर भी मंथन हुआ। कैबिनेट ने इसके एक्शन प्लान को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में अपने प्रदेश दौरों के फीड बैक की जानकारी भी मंत्रियों को दी। उन्होंने टिड्डी नियंत्रण को लेकर चर्चा की। मंत्रिमंडल ने टिड्डियों के हमले सेे किसानों की चौपट हो रही फसलों को लेकर चिंता जाहिर की। गहलोत ने हाल में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था।