अलर्ट / ToTok चैटिंग ऐप कर रहा यूजर्स की जासूसी

0
643

नई दिल्ली। नए चैटिंग ऐप ToTok (टिकटॉक न समझें) पर जासूसी का आरोप लगा है। यह ऐप UAE समेत मिडिल ईस्ट के कई देशों, यूरोप, एशिया, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका जैसे देशों में काफी पॉप्युलर है। ऐंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर इस ऐप के कई मिलियन बार डाउनलोड हो चुका है।

ऐसे हो रही थी यूजर्स की जासूसी
अब न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, UAE की सरकार इस ऐप का इस्तेमाल लोगों की जासूसी करने के लिए कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार इस ऐप के जरिए लोगों के कनवर्शेशन, मूवमेंट, रिलेशनशिप, अपॉइंटमेंट, साउंड और इमेज को ट्रैक कर रही थी। इस ऐप के जरिए उन सभी यूजर्स की जासूसी की जा रही थी जिनके फोन में यह ऐप इंस्टॉल है।

अमेरिका में बेहद पॉप्युलर है ऐप
ऐप रैंकिंग रिसर्च फर्म App Annie के मुताबिक यह ऐप अमेरिका में तेजी से पॉप्युलर हो रहा है। बीते एक हफ्ते में यह ऐप अमेरिका के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स की फेहरिस्त में शामिल था।

हैकिंग फर्म डार्कमैटर से संबंध
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस ऐप को डिवेलप करने वाली फर्म Breej Holding का सीधा संबंध अबू धाबी की साइबर इंटेलिजंस हैकिंग फर्म डार्कमैटर से है। डार्कमैटर पर FBI पहले से ही छानबीन कर रही है।