फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X का अपग्रेडेड वर्जन आएगा

0
912

नई दिल्ली। चीन की कंपनी हुवावे ने फिर संकेत दिया है कि वह अगले साल अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X का अपग्रेडेड वर्जन रिलीज करेगी। हुवावे टेक्नॉलजीज कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने एक इंटरव्यू में यह बात कन्फर्म की है।

हुवावे के फोल्डेबल फोन Mate X का अपग्रेडेड वर्जन इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किए गए ऑरिजनल मॉडल के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर डिजाइन और हिंज (फोन में लगे कब्जे), ज्यादा मजबूत स्क्रीन और तेज प्रोसेसर के साथ आएगा।

MWC 2020 में आ सकता है अपग्रेडेड Huawei Mate X
हुवावे के फोल्डेबल फोन Mate X का मौजूदा मॉडल अभी भारत और अमेरिका जैसे मार्केट्स में नहीं आया है। इस फोल्डेबल फोन का अपग्रेडड वर्जन 2020 की पहली तिमाही में आ सकता है। हुवावे की अपने इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में HiSillion Kirin 990 प्रोसेसर लाने की योजना है।

फ्रांस की टेक्नॉलजी वेबसाइट Frandoid ने रिचर्ड यू का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा है कि अपग्रेडेड Huawei Mate X मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 (MWC 2020) में लॉन्च करने की तैयारी है। हालांकि, अभी यह क्लीयर नहीं है कि हुवावे वही फोल्डेबल डिजाइन ऑफर करती रहेगी या नहीं।

फोल्डेबल फोन का ट्रेंड
हुवावे का फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X लंबे इंतजार के बाद पिछले महीने चीन में रिलीज हुआ था। यह फोल्डेबल फोन आउट-फोल्डिंग डिजाइन के साथ आता है, इसमें फोन की आधी फोल्डेबल स्क्रीन बैक में फ्लिप हो जाती है। इसका मतलब है कि फोल्ड क्लोज करने पर दोनों साइड्स पर स्क्रीन मिलती है। मोटोरोला के नए Razr फोन के आने के साथ ही अगले साल फोल्डेबल फोन का ट्रेंड जोर पकड़ने की उम्मीद है। सैमसंग समेत दूसरी कंपनियां भी अपने मौजूदा डिजाइन्स के अपग्रेडेड वर्जन रिलीज कर सकती हैं।

Huawei Mate X

परफॉर्मेंसHiSilicon Kirin
स्टोरेज512 GB
कैमरा40MP + 16MP + 8MP
बैटरी4500 mAh
डिस्प्ले6.6″ (16.76 cm)
रैम8 GB