Vivo V17 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलेगा सुपर नाइट कैमरा

0
1200

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने आज यानी 9 दिसंबर को नए स्मार्टफोन वीवो वी17 (Vivo V17) को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने रियर और फ्रंट कैमरे में सुपर नाईट मोड दिया है। कंपनी की मानें, जिससे रात के वक़्त बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर फ़ोटो क्लिक करने का दावा किया जा रहा है। फ़ोन की कीमत 22,990 रुपए है। इसकी बिक्री 17 दिसंबर से शुरू होगी।

फोन में कुल 5 कैमरे मिलेंगे। इसका प्राइमरी कैमरा 42MP का होगा। जबकि सेकेंडरी 8MP वाइड एंगल कैमरा के साथ आएगा, जबकि अन्य दो कमरे 2MP माइक्रो लेंस के साथ आएंगे।फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। फोन में सुपर एमोलेड डिस्पेल गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

फोन 6GB+ 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie पर बेस्ड है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Vivo V17 Pro में 4500 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि फ़ोन में एक दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा।