सेंसेक्स ने छुआ ऐतिहासिक आंकड़ा, 181 अंकों की बढ़त के साथ 40,651 पर बंद

0
878

नई दिल्ली । शेयर बाजार बुधवार को दिनभर की रौनक के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए पहली बार 40,800 के आंकड़े पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 181 अंकों की बढ़त के साथ 40,651 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 59 अंक चढ़कर 11,999 पर बंद हुआ।

शेयर मार्केट में बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ी बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 1548 रुपए के भाव पर रहे। वहीं कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 4.10 फीसदी की। कंपनी का मार्केट कैपिटल बढ़कर 9,90,366.80 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं कारोबार के अंत में यस बैंक के शेयर 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 65.85 अंक के स्‍तर पर बंद हुए।

पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 185.51 अंक की बढ़त के बाद 40,469.70 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 72.65 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के बाद 11,957.15 के स्तर पर बंद हुआ था।