नई दिल्ली। फंसे घरों को बनाने के लिए सरकार की ओर से पैकेज की घोषणा के बाद रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों में आई तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को एक बार फिर बढ़त के साथ खुले।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 137 अंकों की तेजी के साथ 40606 अंकों पर जाकर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 54 अंकों की बढ़त के साथ 12,015 अंकों पर खुला।
सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 156 अंकों की बढ़त के साथ 40626 अंकों पर और निफ्टी 41 अंकों की बढ़त के साथ 12,007 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स का यह अब तक का उच्चतम स्तर है।