नई दिल्ली। दिवाली के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में दिवाली बाद भी गिरावट का सिलसिला जारी है। आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को पेट्रोल 6 पैसे और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 6 पैसे पेट्रोल गिरकर 72.92 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, डीजल 10 पैसे की कमी के साथ 65.85 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 75.57 रुपए, 78.54 रुपए और 75.73 रुपए के स्तर पर पहुंच गया।
वहीं, डीजल का भाव भी क्रमश: 68.21 रुपए, 69.01 रुपए और 69.56 रुपए के स्तर पर देखा गया। जानकारों का कहना है क्रूड ऑयल के भाव में स्थिरता का माहौल आगे भी चलता रहेगा। अक्टूबर की शुरुआत से अब तक पेट्रोल के रेट में 1.50 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। वहीं डीजल में भी 1.25 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की टूट आई है।