वॉटरफॉल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा Nokia 9.1 PureView

0
986

नई दिल्ली। HMD Global ने जुलाई में नोकिया का 5 रियर कैमरे वाला फोन नोकिया प्योर व्यू लॉन्च किया था। अब ऐसी खबरें आ रही है कि कंपनी इस फोन का सीक्वल लाने की तैयारी कर रही है। नोकिया 9.1 स्मार्टफोन 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

खबरों पर यकीन करें तो इस फोन में वॉटरफॉल डिस्प्ले दिया जाएगा। नोकिया 9 प्योर व्यू में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 5 कैमरे हैं। वहीं, इसके फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था।

Nokia के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की क्वॉड HD+ POLED स्क्रीन दी गई है। इसका रेजॉलूशन 1440×2960 पिक्सल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Nokia 9 PureView में 6GB की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है। वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ फोन में 3,320 mAh की बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0 और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के रियर में 12-12 मेगापिक्सल के 3 मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। वहीं, फोन के रियर में 12-12 मेगापिक्सल के 2 RGB सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।