जयपुर। Third grade teachers transfer: राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगी हुई है। इसे लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बालोतरा में कहा- इस साल लोकसभा, विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के कारण तबादलों में देरी हुई। अब बोर्ड परीक्षाएं होंगी। मदन दिलावर ने कहा शिक्षक घबराए नहीं, हम 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर तबादले करेंगे।
बाड़मेर के बालोतरा में आज शनिवार को शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मार्च के बाद शिक्षा विभाग में तबादले होंगे। शिक्षकों के तबादले नहीं होने का कारण, समय अनुकूल नहीं था। अभी परीक्षाओं का समय चल रहा है।
परीक्षाओं के चलते शिक्षकों का तबादला करना सही नहीं होगा। इस वजह से शिक्षा विभाग को तबादलों से दूर रखा गया है। जब परीक्षाएं पूरी हो जाएगी, उस वक्त रणनीति के माध्यम से तबादले किए जाएंगे। हम 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर तबादले करेंगे ।
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 4 जनवरी को बालोतरा जिले के दौरे पर हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बालोतरा में जसोल धाम में माता राणी भटियाणी के दर्शन किए। जसोल धाम में पत्रकारों के सवालों का मदन दिलावर ने जवाब दिया।
राजस्थान में अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर आगामी 10 जनवरी तक चलेंगे। पर शिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन लगा रखा है। भजनलाल सरकार के इस आदेश बाद से ही प्रदेश के शिक्षक संगठन विरोध में उतर आए।
शिक्षकों के तबादले पर जब पत्रकारों ने सवाल दागा तो मदन दिलावर ने कहा राजस्थान में चुनावी प्रक्रिया की वजह से तबादलों में देरी हुई। चुनाव के बाद अब अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आ गईं। विधानसभा चलने वाली है। फिर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इसको ध्यान में रखकर शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा रखी थी।