Mustard Price: क्रशिंग मिलों की कमजोर मांग से सरसों की कीमतों में भारी गिरावट

0
16

नई दिल्ली। तिलहन-तेल बाजार में जारी सुस्ती का असर सरसों पर भी देखा जा रहा है। हालांकि रबी सीजन के इस सबसे महत्वपूर्ण तिलहन फसल का रकबा गत वर्ष से काफी पीछे चल रहा है लेकिन बाजार पर इसका कोई सकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव नहीं देखा जा रहा है। सरसों तेल एवं खल में भी मांग कम है।

42% कंडीशन सरसों: 28 दिसम्बर से 3 जनवरी वाले सप्ताह के दौरान 42 प्रतिशत कंडीशन वाली सरसों का भाव दिल्ली में 150 रुपए घटकर 6550 रुपए प्रति क्विटल तथा जयपुर में 125 रुपए गिरकर 6425 रुपए प्रति क्विटल पर आ गया। हरियाणा की मंडियों में सामान्य औसत क्वालिटी की सरसों के दाम में 100-150 रुपए की नरमी रही।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की मुरैना मंडी में भाव 250 रुपए घटकर 5850 रुपए, पोरसा में 250 रुपए गिरकर 5825 रुपए तथा ग्वालियर में 150 रुपए फिसलकर 6000/6050 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया।

उत्तर प्रदेश: इसी तरह उत्तर प्रदेश की हापुड़ मंडी में सरसों का दाम 75 रुपए गिरकर 6550 रुपए तथा आगरा मंडी में 200 रुपए घटकर 6575/7100 रुपए प्रति क्विटल रह गया।

राजस्थान: सबसे प्रमुख उत्पादक प्रान्त- राजस्थान में भी सरसों के मूल्य में 100-200 रुपए प्रति क्विटल की नरमी रही। भरतपुर में 175 रुपए एवं अलवर तथा खैरथल में 200 रुपए प्रति क्विटल की गिरावट आई। अन्य मंडियों में भी दाम नीचे आया। कोटा तथा गंगानगर में स्थिरता रही।

सरसों तेल: सरसों का भाव घटने से सरसों तेल के दाम में भी 2 से 4 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में एक्सपेलर का भाव 35 रुपए गिरकर 1305 रुपए प्रति 10 किलो पर आ गया। मुरैना में एक्सपेलर एवं कच्ची घानी तेल की कीमतों में 40 रुपए की गिरावट रही। हापुड़, आगरा, कोलकाता एवं राजस्थान में एक्सपेलर तथा कच्ची घानी के दाम में 20-30 रुपए प्रति 10 किलो की नरमी रही।

आवक: सरसों की दैनिक घटकर 2 लाख बोरी से नीचे रह गई। उत्पादकों के पास सरसों का सीमित स्टॉक है मगर सरकारी एजेंसियों के पास 10 लाख टन से अधिक का स्टॉक बताया जा रहा है जिसकी बिक्री बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। अगले महीने से सरसों की नई फसल की कटाई-तैयारी शुरू होने वाली है और तब कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।

सरसों डीओसी: सरसों डीओसी की मांग काफी कमजोर रही। इसके फलस्वरूप कीमतों में 1500 रुपए प्रति टन तक की भारी गिरावट दर्ज की गई।