सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं ने की कॉमर्स कॉलेज चौराहे पर समझाइश
कोटा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात, आरटीओ व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। शनिवार को कोटा सड़क सुरक्षा समिति, लायंस क्लब कोटा टेक्नो एवं टीम जीवनदाता के सदस्यों ने ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ के सहयोग से कॉमर्स कॉलेज चौराहे पर गुजरते हुए वाहनों को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी नियमों की पालना करने की समझाइश की व आमजन को वरिष्ठ न्यूरो सर्जन द्वारा महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कोटा सड़क सुरक्षा समिति के सचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ न्यूरो सर्जन मामराज अग्र्रवाल ने आमजन को समझाइश करते हुए कहा कि एक्सीडेंट होता है तो उसका प्रथम एक घंटा सबसे महत्वपूर्ण होता है, वह गोल्डन समय होता है जब मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए ताकि उसकी जान को बचाया जा सके।
उन्होंने समझाइश करते हुए कई अहम जानकारी दी और बताया कि दुर्घटना के समय घायल के जहां खून निकल रहा है वहां पट्टी बांधनी चाहिए, सिर को हमेशा सीधा रखना चाहिए और संभव हो सके तो मरीज को सीधा लेटाकर यथासंभव एम्बुलेंस से ही अस्पताल लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का सबसे बडा कारण शराब और मोबाइल है।
मोबाइल मस्तिष्क की एकाग्रचितता को भंग करता है और शराब असंतुलित करती है। डॉ. मामराज ने कहा कि सबसे अधिक दुर्घटना में मरने वाले युवा है, युवा मोबाइल का उपयोग करते हैं और शराब पीकर वाहन चलाते हैं।
मां भारती जन कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश विजय ने कहा कि सभी स्कूल और कॉलेजों में भी इस तरह के आयोजन होने चाहिए साथ ही माता पिता व अभिभावकों को भी समझाइश करनी चाहिए। कार्यक्रम में कोटा सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम सड़क सुरक्षा के तहत नियमों का पालन करें। लायंस क्लब कोटा टेक्नो के अध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि हमें युवाओं को संस्कार घर से देना चाहिए ताकि बच्चे गलती नहीं करें।
स्व. प्रेमचंद गुप्ता की पुण्य स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा टेक्नो की निदेशक रजनी गुप्ता, नीलम गुप्ता, अनिल गुप्ता , राजेन्द्र गुप्ता सहित कई लोगों ने सडक से गुजरने वाले लोगों को नियमों की जानकारी दी और गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमे सीट बेल्ट लगानी चाहिए, हेलमेट पहनना चाहिए, गाडी में मेडिकल किट रखना चाहिए।
बच्चों को गाडी चलाने के लिए नहीं देना चाहिए सहित कई विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, ट्रेफिक इंचार्ज पूरण मीना कोटा सड़क सुरक्षा समिति के जगदीश गांधी, मोहनजीत सिंह, जितेन्द्र सोनी सहित कई लोगो ने उपस्थित रहकर सहयोग किया ।