कोटा। ऑर्थोपेडिक शिक्षा में विश्व विख्यात संस्था एओ द्वारा मेडिकल काॅलेज प्रांगण मे रविवार को को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित प्री बेसिक कोर्स आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ.एसएन सोनी ने बताया कि इस कोर्स में राजस्थान के विभिन्न अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक स्नातकोत्तर चिकित्सक भाग लेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन कोटा मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. विजय सरदाना करेंगे। इस दौरान दिल्ली के एओ कौंसिल मेंबर डाॅ. रिताभ मित्तल भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेश गोयल, डाॅ.अशोक तिवारी, डाॅ. मोहन मंत्री, डाॅ. आरपी मीना, डाॅ. जसवंत सिंह, डाॅ. मो. इकबाल, डाॅ. मनीष गर्ग, कोटा ओर्थाे सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ. जीडी रामचंदानी, सचिव डाॅ. हितेश मंगल, डाॅ. केजी नामा तथा कोटा के सभी अस्थि रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
इस प्री बेसिक कोर्स में कुल पाँच सत्र आयोजित होंगे। जिनमें प्रथम और द्वितीय सत्र में ऑर्थोपेडिक फैक्चर, ट्रीटमेंट, डाइरेक्ट इनडायरेक्ट रिडक्शन, स्क्रू एनाटोमी, प्लेट्स फार्म एण्ड फंक्शन, टेंशन बैण्ड वायरिंग, एक्स्ट्रा मीडिल्यूरी फिक्सेशन, लेग स्क्रू फिक्शेसन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। वहीं अन्तिम दो सत्रों में मेनेजमेंट ऑफ आर्टिक्यूलर फ्रेक्चर , डायफिजियल फ्रेक्चर, ओपन फ्रेक्चर, इन्फेक्शन आदि के बारे में चर्चा होगी। इस दौरान वीडियो और प्रेक्टिकल सेशन भी होंगे।