पोर्श मैकेन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत 69.98 लाख से शुरू

0
1540

नई दिल्ली। Porsche Macan का फेसलिफ्ट मॉडल सोमवार को भारत में लॉन्च हो गया। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी दो वेरियंट स्टैंडर्ड Macan और Macan S में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 69.98 लाख और 85.03 लाख रुपये है। पोर्श मैकेन फेसलिफ्ट की इंटरनैशनल मार्केट में लॉन्चिंग के ठीक एक साल बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। नई मैकेन पुराने मॉडल से अट्रैक्टिव और नए फीचर्स से लैस है।

फेसलिफ्ट पोर्श मैकेन को दोबारा डिजाइन करके इसके फ्रंट लुक पहले से चौड़ा और स्लीक बनाया गया है। एसयूवी के फ्रंट में नई ग्रिल, स्पोर्टी लुक वाला एयर डैम, नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। नई मैकेन 4 नए कलर ऑप्शन में आई है, जिनमें मियामी ब्लू, माम्बा ग्रीन मैटेलिक, डोलोमाइट सिल्वर मैटेलिक और क्रेयॉन कलर शामिल हैं।

इंटीरियर : मैकेन फेसलिफ्ट के कैबिक में नया डैशबोर्ड और पोर्श कनेक्ट सिस्टम के साथ 10.9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साउंड सिस्टम के लिए बोस और बर्मिस्टर साउंड सिस्टम का विकल्प है।

पावर : इस शानदार एसयूवी में इंजन के दो विकल्प मौजूद हैं। मैकेन वेरियंट में 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 247 bhp का पावर और 370 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। मैकेन एस वेरियंट में 3.0-लीटर, V6 इंजन दिया गया है, जो 345 bhp का पावर और 480 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 7-स्पीड, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

स्पीड: मैकेन वेरियंट 6.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ यह वेरियंट इतनी स्पीड के लिए 6.5 सेकंड का ही समय लेगा। इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, मैकेन एस वेरियंट 5.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ इतनी रफ्तार के लिए 5.1 सेकंड का ही समय लगेगा। इस वेरियंट की टॉप स्पीड 254 किलोमीटर प्रति घंटा है। पोर्श की इस नई एसयूवी की मार्केट में टक्कर आउडी क्यू5, मर्सेडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और जैगवार एफ-पेस जैसी कारों से होगी।