नई दिल्ली।शेयर मार्केट में बुधवार को उठापटक का दौर जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह करीब 10 बजे 94 अंकों की बढ़त के साथ 39,225 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26 अंकों की बढ़त के साथ 11689 पर खुला।
कारोबार के शुरुआती मिनटों में यस बैंक, वेदांता, एशियन पेंट, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। यस बैंक के शेयर 2 फीसदी तक चढ़ गए। इससे पहले मंगलवार को यस बैंक के शेयर में 12 फीसदी तक की तेजी आई थी।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 71.88 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39202.92 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 59.40 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11722 के स्तर पर था।
मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 234.33 अंकों की तेजी के साथ 39131.04 के स्तर पर बंद हुआ थी। वहीं निफ्टी 72 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11661 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ था।