नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रियल टाइम बेसिस पर ई-पैन जारी करने के लिए एक प्रोसेसिंग सेंटर पर काम कर रहा है। सोमवार को संसद में यह जानकारी दी गई। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, ‘रियल टाइम पैन/टैन प्रोसेसिंग सेंटर (RTPC) बनाने पर विचार किया जा रहा है ताकि रियल टाइम बेसिस (10 मिनट से भी कम समय में) पर आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिए ई-पैन जारी किया जा सके।’
उन्होंने कहा कि सरकार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को और मजबूत करने के इरादे से टेक्नॉलजी सुधार के लिए कई और प्रस्ताव की शुरुआत की है। ऐसा होने से टैक्सपेयर्स को आसानी तो होगी ही, इसके साथ ही उनका समय भी बचेगा।
इसी पहल के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन हासिल करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए एक रियल-टाइम पैन-टैन सेंटर पर काम कर रहा है। यह खासतौर पर उन आवेदकों के लिए होगा जिन्होंने आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिए आवेदन किया है।
टैक्स डिडक्शन ऐंड कलेक्शन अकाउंट नंबर (TAN) एक 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है कि जिसे हर टैक्स देने वाले को उस समय बताने की जरूरत होती है जब वह केंद्र सरकार को टैक्स चुकाता है। परमानैंट अकाउंट नंबर यानी PAN भी एक 10 डिजिट वाला अल्फान्यूमेरिक कोड होता है कि जिसे हर टैक्सपेयर को आईटी डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है।