राष्ट्रपति भवन में होगा पीएम मोदी का शपथग्रहण, 6000 मेहमान होंगे शामिल

    0
    1045

    नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। गुरुवार की शाम राष्ट्रपति भवन में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें करीब 6000 मेहमान शामिल होंगे।

    पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है। हालांकि पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोबिंद की इच्छा के मुताबिक समारोह को काफी सादगी से मनाया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में होगा। यह जगह किसी राष्ट्राध्यक्ष के गार्ड ऑफ ऑनर के लिए होती है। यह चौथा मौका होगा, जब दरबार हाल नहीं, बल्कि फोरकोर्ट में प्रधानमंत्री का शपथग्रहण समारोह होगा। दरबार हाल में करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है।

    चौथी बार फोर कोर्ट में होगा शपथग्रहण समारोह
    चंद्रशेखर देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने पहली बार साल 1990 में फोरकोर्ट में शपथग्रहण किया था। इसके बाद 1998 में वाजपेयी का यहां शपथग्रहण हुआ था। इसके बाद तीसरी बार 2014 में पीएम मोदी का शपथ ग्रहण हुआ। यह चौथा मौका है, जब पीएम मोदी फिर से इस फोरकोर्ट में शपथग्रण करने जा रहे हैं। साल 2014 में पीएम मोदी के शपथग्रहण में शार्क देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 4000 मेहनमान शपथ ग्रहण में शामिल हुए।

    वेज और नॉनवेज खाने का होगा प्रबंध
    शपथग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना और नाश्ता परोसा जाएगा। यह खाना काफी सादा और हल्का रहेगा। खाने में दाल रायसीना परोसी जाएगी। यह राष्ट्रपति भवन की खास दाल है, जिसे पकने में 48 घंटों का वक्त लगता है। ऐसे में इसे पकाने की शुरुआत मंगलवार रात से शुरू हो गयी है।