सेंसेक्स 247 अंक गिरकर 39,502 पर बंद, निफ्टी 11,861 पर

0
795

नई दिल्ली। पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह से पहले शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद 247 अंकों की गिरावट के साथ 39502 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 67 अंकों की गिरावट के साथ 11861 पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को दिन के शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में तेजी देखी गई थी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,749.73 पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक संवेदी सूचकांक निफ्टी 4 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 11,928.75 पर खुला था।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिनभर के कारोबार के बाद बुधवार को भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, गेल, टीसीएस और एचसीएल टेक के स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें जी एंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सिप्ला के स्टॉक्स शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, पीएसयू बैंक, इंफ्रा, एनर्जी एफएमसीजी और मेटल शामिल है।