कोटा। देशभर में 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सोमवार को श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन से एक जागरूकता रैली के आयोजन के साथ की गई। इस अवसर पर कोटा दक्षिण नगर निगम आयुक्त अनुराग भार्गव एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली से पूर्व फायर स्टेशन परिसर में 1944 के मुंबई अग्निकांड में शहीद हुए 67 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने दो मिनट का मौन रखकर उन वीरों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति दी।
सम्मान और समाजसेवा का संदेश
कार्यक्रम के दौरान जय बाईसा राज राजपूताना संस्था की संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत एवं संस्था सचिव हेमलता हाड़ा ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास को संस्था का प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने सभी अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को सराहा और ‘अग्निवीरों’ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सप्ताह भर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोटा दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मल्टीप्लेक्स, बहुमंजिला इमारतें, शिक्षण संस्थान, अस्पताल तथा ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इन स्थलों पर फायर कर्मी आग लगने की स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया, फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग, एवं सुरक्षित निकासी के तरीके आमजन को समझाएंगे। विशेष रूप से फायर डेमो के माध्यम से यह दिखाया जाएगा कि आपदा की स्थिति में बिल्डिंग में फंसे लोगों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
इतिहास से प्रेरणा, सुरक्षा के लिए सजगता
राकेश व्यास ने कहा कि यह सप्ताह न केवल अग्निशमन कर्मियों के बलिदान की स्मृति है, बल्कि इसका उद्देश्य जनमानस में सुरक्षा के प्रति सजगता भी पैदा करना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1944 में मुंबई में हुए भीषण विस्फोट एवं अग्निकांड में 67 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्हीं की याद में हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक यह सप्ताह मनाया जाता है।