बाजार में छाई रौनक, सेंसेक्स 402 अंक उछला, निफ्टी 11,350 के पार

0
815

नई दिल्ली। सुबह की सकारात्मक शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने तेजी पकड़ ली है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1.35 बजे 402 अंकों की तेजी के साथ 37,795 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108 अंकों की तेजी के साथ 11,365 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर के साथ बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में लिवाली का माहौल बना हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80 अंकों की तेजी के साथ 37,473 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 11,278 अंकों पर खुला था। सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स 189 अंकों की तेजी के साथ 37,582 अंकों पर और निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11,308 अंकों पर कारोबार कर रहे थे।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में रिलायंस कैपिटल, रिलायंस निप्पोन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड, डीएचएफएल, वीमार्ट, पीवीआर में तेजी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, आईओसी, अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में ब्लूडार्ट, आरकॉम, जेके टायर, पीएनबी हाउसिंग, AUROBINDO फार्मा लिमिटेड में मंदी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, भारती एयरटेल, इंड्सइंड बैंक, सिप्ला, कोल इंडिया में मंदी का माहौल है।