कोटा में स्वास्तिक टाइल्स के डिस्प्ले सेंटर का शुभारंभ

0
930

कोटा| स्माल स्केल इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित रामा एजेंसी के स्वास्तिक टाइल्स डिस्पले सेंटर का शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ सलाहकार बोर्ड के निदेशक एवं आर्किटेक्ट भुवनेश लाहोटी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि कंपनी के डायरेक्टर हिमांशु पटेल थे।

स्वास्तिक टाइल्स के अधिकृत वितरक राम एजेंसी के प्रोपराइटर राम मंत्री और अनिल मंत्री ने बताया कि यहां 2 सौ से अधिक प्रकार की वेक्ट्रीफाई टाइल्स अनेक साइज में मिल सकेगी। राजेश मंत्री ने बताया कि इस मौके पर विधायक संदीप शर्मा , कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, उप महापौर सुनीता व्यास और नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला आदि मौजूद थे।