बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी को आज किसी भी तरह के किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं। फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही दर्शकों के बीच भी उनकी एक अलग पहचान है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की लंबी फेहरिस्त है। वह भी खासी ऐक्टिव रहती हैं।
कभी अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी फैमिली के साथ मस्ती-शरारतें करती हुई तस्वीरें। इस पर उन्हें लाखों लाइक्स और कॉमेंट्स मिलते हैं। हाल ही में सनी ने एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। देखते ही देखते उस पर लाखों लाइक्स और कॉमेंट्स आ गए।
सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल साइट पर अपलोड की। स्मोकी आइज और वेस्टर्न आउटफिट में उनकी इस तस्वीर को देखते ही देखते लाखों लाइक्स मिल गए। सनी लियोनी ने इस तस्वीर में बेड पर एक बेहद खास अंदाज में सेक्सी पोज दिया है।
फ्रिल ड्रेस में उनका यह फोटो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी जल्दी ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नजर आएंगी। इसी कड़ी में वह तमिल फिल्म ‘विरामादेवी’ और मलयालम फिल्म ‘रंगीला’ में नजर आएंगी।