नई दिल्ली।रियलमी ने अपने Realme U1 स्मार्टफोन के एक नए वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी यू1 का यह नया वेरियंट 3जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज में भी उपलब्ध होगा। इससे पहले रियलमी यू1 को 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता था।
नए वेरियंट के लॉन्च होने के बाद ग्राहकों के पास रियलमी यू1 का एक और ऑप्शन उपलब्ध हो गया है। यह उन ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएगा जिन्हें फोन में अच्छी स्पीड के साथ बेहतरीन स्टोरेज भी चाहिए। 64जीबी वाले नए रियलमी यू1 की कीमत 10,999 रुपये है। फोन का 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला पुराना वेरियंट 9,999 रुपये और 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 11,999 रुपये में आता था।
कंपनी ने नए रियलमी यू1 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी ट्विटर से दी। रियलमी ने बताया कि नए यू1 स्मार्टफोन की बिक्री 10 अप्रैल को रियलमी की ऑफिशन वेबसाइट और ऐमजॉन पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।
1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। मीडिया टेक हीलियो पी70 एसओसी प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500 mAh की बैटरी दी गई है।