जीप कम्पास का स्पोर्ट प्लस भारत में लॉन्च, 15.99 लाख रुपये है कीमत

0
1279

नई दिल्ली । एफसीए इंडिया ने गुरुवार को अपनी SUV जीप कम्पास का स्पोर्ट प्लस वेरियंट लॉन्च किया है। दिल्ली में जीप कम्पास का स्पोर्ट प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। यह कीमत पेट्रोल मैन्युअल वेरियंट की है। वहीं, डीजल इंजन वाले वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है। नए वेरियंट की कीमत Jeep Compass Sport वेरियंट से क्रमशः 59,000 रुपये और 38,000 रुपये ज्यादा है।

नई जीप कम्पास स्पोर्ट प्लस नए फीचर्स के साथ आई है। जीप कम्पास स्पोर्ट प्लस में 16 इंच स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, ड्यूल जोन ऑटो एयर-कंडीशनिंग (क्लाइमेट कंट्रोल), रियर पार्किंग सेंसर और ब्लैक रूफ रेल्स, रियर विंडशील्ड पर ब्लैक क्लैडिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि ये फीचर, 21 दूसरे प्रमुख फीचर्स के अतिरिक्त हैं। इन फीचर में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पिंग शामिल हैं, जो कि जीप कम्पास की पूरे रेंज में मिलते हैं।

जीप कम्पास स्पोर्ट प्लस दो पावरट्रेन ऑप्शंस (173PS, 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल और 162 PS, 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 1.4 लीटर मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल) में फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) के साथ आती है। Jeep Compass Sport Plus के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

सेल्स को रफ्तार देने के लिए जीप इंडिया लगातार मार्केट में कंपास के नए वेरियंट लॉन्च कर रही है। अगर सिक्यॉरिटी की बात की जाए तो जीप कम्पास को ऑस्ट्रेलिया और Euro NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। FCA इंडिया के प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने कहा है, ‘नई जीप कम्पास स्पोर्ट प्लस में वो सारी चीजें हैं, जो कि इस एक ट्रू जीप बनाते हैं।’