ऐपल का खास क्रेडिट कार्ड लॉन्च, हर खरीददारी पर ‘डेली कैश’

0
1263

क्यूपर्टिनो में आयोजत एक स्पेशल इवेंट में ऐपल ने अपने तरह का पहला और बेहद खास क्रेडिट कार्ड गोल्डमैन सैक्स और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर लॉन्च किया है। ऐपल का दावा है कि यह ऐपल कार्ड क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। कंपनी ने कहा है कि ऐप्लिकेशन प्रोसेस बेहद आसान होगा।

कोई फीस नहीं देना होगा। ग्राहकों को कम ब्याज भुगतान के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही प्राइवेसी-सिक्यॉरिटी का भी नया स्तर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी हर दिन कैशबैक ऑफर भी देगी, जिसे डेली कैश कहा जा रहा है।

हर खरीददारी पर कैशबैक
कंपनी ने कहा है कि इस साल अमेरिका में उपलब्ध होने जा रहा ऐपल कार्ड अन्य क्रेडिट कार्ड्स की तुलना में अधिक स्पष्ट रिवॉर्ड प्रोग्राम ऑफर करेगा। जो इसे प्राप्त करना चाहते हैं वे आईफोन के वॉलिट ऐप से ले सकते हैं।

ग्राहकों को ऐपल कार्ड से प्रत्येक खरीददारी पर एक निश्चित रकम डेली कैश के रूप में मिलेगी। ऐपल पे के साथ हर बार ऐपल कार्ड यूज करने पर ग्राहक को 2 फीसदी डेली कैश मिलेगा। ऐपल स्टोर, ऐप स्टोर और ऐपल सर्विसेज के जरिए ऐपल से खरीदारी पर 3 फीसदी डेली कैश मिलेगा।

ऐपल कार्ड पर कोई नंबर नहीं
उन जगहों के लिए जहां ऐपल पे उपलब्ध नहीं है, कंपनी ने टाइटेनियम ऐपल कार्ड डिजाइन किया है। दिलचस्प यह है कि इस कार्ड पर ना तो कोई नंबर होगा और ना ही सीवीवी या एक्सपोर्ट डेट।

मशीन लर्निंग का इस्तेमाल
इस्तेमाल में सहूलियत के लिए ऐपल ने मशीन लर्निंग का भी इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं ऐपल मैप्स के जरिए यह भी बताया जाएगा कि ग्राहक ने कार्ड से कहां-कहां खर्च किया है। ग्राहकों को साप्ताहिक और मासिक खर्च ब्योरा दिया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह ऐपल कार्ड अमेरिका से बाहर दूसरे देशों में कब और कैसे उपलब्ध होगा।